पटना. बिहार में रंगदारी के मामले बढ़ते जा रहे हैं जहां पहले डॉक्टर, कारोबारी और सरकारी अफसरों को रंगदारी के लिए धमकी दी गई. वहीं अब एक जज को निशाना बनाया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्वी चंपारण के सिविल कोर्ट (मोतिहारी) के एक न्यायिक दंडाधिकारी से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. ऐसा न करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है.
जानकारी के अनुसार जज ने FIR दर्ज करा दी है. पुलिस को दिेए आवेदन में कहा है कि गुरुवार की सुबह वे न्यायालय में अपना काम निबटा रहे थे. इसी बीच उनके सेल फोन पर 8051910989 नंबर से धमकी भरा फोन आया.
इस सिलसिले में न्यायिक दंडाधिकारी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. खबर है कि अपराधियों ने धमकी देते हुए कहा कि 25 लाख रुपये वहां पहुंचा दो, वरना खलास कर दूंगा.