Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जम्मू: पुलिस ने जब्त की 10 किलो हेरोइन और ब्राउन शुगर

जम्मू: पुलिस ने जब्त की 10 किलो हेरोइन और ब्राउन शुगर

जम्मू पुलिस ने नशीले पदर्थाों की तस्करी करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 10 किलो हेरोइन और 10 किलो ब्राउन शुगर जब्त किए गए. पुल‌‌िस के मुताब‌िक पकड़ी गई हेरोइन की इंटरनेशनल बाजार में कीमत 50 करोड़ बताई जा रही है.

Advertisement
  • June 8, 2016 8:37 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
श्री नगर. जम्मू पुलिस ने नशीले पदर्थाों की तस्करी करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 10 किलो हेरोइन और 10 किलो ब्राउन शुगर जब्त किए गए. पुल‌‌िस के मुताब‌िक पकड़ी गई हेरोइन की इंटरनेशनल बाजार में कीमत 50 करोड़ बताई जा रही है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इन पांचों ड्रग्स तस्करों को जम्मू पुल‌िस की एक प‌ुल‌िस टीम ने सर्च अभ‌ियान के दौरान ग‌िरफ्तार क‌िया. पुल‌िस को पहले व‌िश्वसनीय सूत्रों से जानकारी म‌िली थी क‌ि ड्रग्स की एक बड़ी खेप को जम्मू लाया जा रहा है. इसके बाद पुल‌िस ने एक चैकप्वाइंट बना कर वाहनों की तलाशी शुरु की. ज‌िसके बाद पुल‌िस को एक वैन से लगभग 10 किलो हिरोइन, 10 किलो ग्राउंड सूगर और नगदी भी जब्त की. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इन सभी के उपर पुल‌िस ने स्टोशन में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टांसेस एक्ट के तहत केस रजिस्टर्ड क‌िया गया है. पुल‌िस उनके पास म‌िली नगदी का भी जांच कर रही है.

Tags

Advertisement