मथुरा. मथुरा हिंसा को लेकर सनसनखेज खुलासा सामने आया है. मथुरा कांड के मुख्य आरोपी रामवृक्ष को जिंदा बताया जा रहा है. इस बीच रामवृक्ष के वकील एल के गौतम ने खुलासा करते हुए कहा है कि वह जवाहर बाग में नहीं मारा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक रामवृक्ष को मुठभेड़ के बाद पुलिस लाइन में देखा गया था. रामवृक्ष को घायल अवस्था में देखा गया है.
कौन है रामवृक्ष यादव?
मथुरा में हुए बवाल का मुख्य आरोपी रामवृक्ष बाबा जयगुरुदेव का शिष्य हुआ करता था और उनकी जायदाद में हिस्से के लिए लंबी लड़ाई की. लेकिन जब वहां से कुछ नहीं मिला तो इसने अलग संगठन बना लिया. रामवृक्ष गाजीपुर के मरदह ब्लॉक के रायपुर बाघपुर गांव का रहने वाला था. 15 मार्च 2014 में वो करीब 200 लोगों को लेकर मथुरा आया था. उसने यहां पर 2 दिन रहने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी थी लेकिन दो दिन बाद वो वहां से हटा नहीं.
24 लोगों की हुई थी मौत
पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ से भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा खून से लाल हो गई थी. यहां के जवाहरबाग में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर दंगाईयों ने हमला बोल दिया जिसमें SP सिटी मुकुल द्विवेदी और एक SO संतोष कुमार यादव सहित 24 लोगों की मौत हो गई.