शायद ये गाड़ी दिल्ली के किसी ऐसे बड़े आदमी की लगती है जिसे पूरी दिल्ली को भी बताना है कि वो कोई मामूली आदमी नहीं है बल्कि देश की राजधानी का BOSS है.
नई दिल्ली. दिल्ली के हर चौराहे पर ओवरलोड मालवाहक ट्रक, मिनी वैन और टेम्मो से वसूली में लगे ट्रैफिक पुलिस के जवान नज़र आ जाएंगे लेकिन उनकी हनक इतनी ही रह गई है कि लोग अपना गाड़ियों पर बेरोक-टोक फैन्सी नंबर प्लेट्स लगाए घूम रहे हैं.
इनख़बर टीम को ऐसी ही एक गाड़ी सड़क पर दिखी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर कायदे से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स पर लिखा होना चाहिए था.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
लेकिन शायद ये गाड़ी दिल्ली के किसी ऐसे बड़े आदमी की लगती है जिसे पूरी दिल्ली को भी बताना है कि वो कोई मामूली आदमी नहीं है बल्कि देश की राजधानी का BOSS है.
सफेद रंग की ह्युंडई कंपनी की इस कार पर रजिस्ट्रेशन नंबर इस कदर लिखा गया है कि वो दूर से और पास से आपको BOSS होने का आभास देता है.
अनुमान लगाया जा सकता है कि ये नंबर DL7CT- 8055 है. हो सकता है कि अनुमान गलत भी हो लेकिन कोई भी आदमी अगर इस कदर मनमाने तरीके से डिजाइन नंबर प्लेट लगाकर दिल्ली की सड़कों पर कार दौड़ा रहा है तो ये दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस के लिए खुद के बारे में सोचने का समय है.
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
ट्रैफिक नियमों के मुताबिक हर गाड़ी को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना जरूरी है. अगर गाड़ी पुरानी है तो भी नंबर को लिखवाने के सारे कायदे-कानून तय हैं. इन नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगता है.