पटना. बिहार के चर्चित टॉपर्स रूबी राय, सौरभ श्रेष्ठ और राहुल कुमार पर सोमवार की देर रात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश के बाद FIR की गई है. यह एफआईआर माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजीव रंजन ने दर्ज करवाई है.
तीनों टॉपर्स पर आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 471 और 120बी के तहत शिकायत दर्ज की गई है. वहीं आर्टस टॉपर रूबी राय को 11 जून तक दोबार परीक्षा टेस्ट देने को कहा गया है. इसकी जानकारी जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने दी.
बता दें कि बिहार बोर्ड के 12वी का रिजल्ट आने के बाद आर्टस टॉपर्स रूबी राय का जब इंटरव्यू लिया गया तो उसे अपना सब्जेक्ट भी ठीक से मालूम नहीं था, जिसके बाद विवाद बढ़ा और दोबारा परीक्षा भी हुई लेकिन उसमें रूबी सहित दो टॉपर्स शामिल नहीं हुए.