लखनऊ. मथुरा में जवाहरबाग की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव को कटघरे में खड़ा कर दिया है. ऐसे में सपा का पूरा कुनबा शिवपाल के बचाव में आ गया है.
पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद सदस्य अंबिका चौधरी ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में बीजेपी पर पलटवार किया और कहा कि जवाहरबाग मामले में शिवपाल यादव पर आरोप लगाने से पहले बीजेपी को साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहिए, वर्ना उन्हें आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है. चौधरी ने कहा कि बीजेपी का चरित्र ही ऐसा है. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते देख बीजेपी के नेता घटिया राजनीति पर उतर आई है.
बता दें कि इससे पहले शिवपाल ने कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को ऐसा नहीं कहना चाहिए. उन्होंने बीजेपी से मांग की थी कि वह इसके लिए माफी मांगे.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर