मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुई हिंसक झड़प के दौरान एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी की मौत के बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एसपी की मौत गोली लगने से नहीं हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी मौत उपद्रवियों के साथ मारपीट के दौरान सिर में चोट लगने के बाद ब्रेन हेमरेज होने के कारण हुई है. वहीं रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एसओ संतोष यादव की मौत सिर में गोली लगने से हुई है.
बता दें कि मथुरा में शहीद हुए एसपी सिटी और एसओ के शव का पोस्टमॉर्टम चार डॉक्टरों के पैनल ने मिलकर किया है. गुरुवार शाम को जवाहरबाग में हुर्ई हिंसक झड़प में एसपी सिटी की मौत होने के बाद शुक्रवार को उनके शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. इसमें एसपी की मौत की वजह लाठी-डंडों का प्रहार आया है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आया है कि एसपी के सिर की कई हड्डियां टूटी हुई हैं. वहीं उनके शरीर के अन्य हिस्सों में भी गहरे चोट के निशान मिले हैं. इधर एसओ संतोष यादव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी चौंकाने वाली है. उनके शरीर में मिली गोली एके 47 रायफल से चलने की संभावना जताई जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में संतोष की नाक के ऊपर एक गोली लगी बताई गई है जो कि दाहिने कान के पास से होकर शरीर के पार निकल गई.
बता दें कि मथुरा में हिंसक झड़प के बीच सिटी एसपी और एसओ समेत 27 लोगों की मौत हुई है. पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने 24 के मरने की पुष्टि की है. तीन लोगों ने आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ा है. मृतकों में दो महिलाएं हैं. तीन पुलिसकर्मी लापता हैं, जिनकी तलाश हो रही है. 116 महिलाओं सहित 320 लोग गिरफ्तार हुए हैं.