बिहार बोर्ड के चर्चित टॉपर्स नहीं पहुंचे दोबारा परीक्षा देने
टॉपर्स तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन बिहार के टॉपर्स जैसे नहीं. पहले तो बिहार के टॉपर्स को अपना सब्जेकट ही मामूम नहीं था. जिससे सरकार की काफी फजीहत हुई और जब बोर्ड ने दोबारा परीक्षा लेनी चाही तो 14 में से 2 टॉपर्स गैरहाजिर रहे.
June 3, 2016 11:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना. टॉपर्स तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन बिहार के टॉपर्स जैसे नहीं. पहले तो बिहार के टॉपर्स को अपना सब्जेकट ही मामूम नहीं था. जिससे सरकार की काफी फजीहत हुई और जब बोर्ड ने दोबारा परीक्षा लेनी चाही तो 14 में से 2 टॉपर्स गैरहाजिर रहे.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड में साइंस के टॉपर सौरभ श्रेष्ठ के परीक्षा देने नहीं पहुंचे. इसके बारे में जब उनके पिता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह कोटा मेडिकल की तैयारी करने गया है, वहीं आर्ट्स की टॉपर रही रूबी के बारे जानकारी मिली कि वे अभी सदमे में हैं.