हरदोईः यूपी के देवरिया के शेल्टर होम में देह व्यापार के खुलासे के बाद अब हरदोई के बेनीगंज स्थित स्वाधार गृह से 19 महिलाएं गायब मिलीं. देवरिया केस के बाद राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेेश के अन्य शेल्टर होम में निरीक्षण के आदेश दिए थे. जिसके बाद जब हरदोई के डीएम पुलकित खरे निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्हें स्वाधार गृह से 19 महिलाएं गायब मिलीं. जांच में पता लगा कि रजिस्टर में 21 महिलाओं के नाम दर्ज थे लेकिन शेल्टर होम में केवल दो ही महिलाएं मिलीं बाकी 19 महिलाओं के बारे में किसी को कोई सूचना नहीं थी.
21 में से केवल 2 महिलाओं के मिलने के बाद पुलकित खरे ने शेल्टर होम का अनुदान रोकने की सिफारिश की. बता दें की सीएम योगी के आदेश के बाद डीएम खरे सोमवार को हरदोई के बेनीगंज स्थित स्वाधार गृह पहुंचे थे. आपको बता दें कि ये शेल्टर होम बेसहारा महिलाओं के लिए आयशा ग्रामोद्योग समिति मोहल्ला लोहानी पिहानी संचालित करती हैं. जब डीएम ने यहां की निरीक्षण किया तो उन्हें यहां कई खामियां मिलीं.
गौरतलब है कि रविवार शाम देवरिया के एक शेल्टर होम में देह व्यापार के खुलासे से प्रशासन में हड़कंप मच गया था. यहां से पुलिस को 18 लड़कियां गायब मिली थीं. शेल्टर होम से भागी एक 10 साल की बच्ची ने पुलिस को बताया था कि शेल्टर होम में गंदा काम हो रहा है. जिसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी की थी. इस खुलासे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों को जिलाधिकारियों को शेल्टर होम के व्यापक निरीक्षण के आदेश दिए थे.
यह भी पढ़ें- देवरिया बालिका गृह मामला: कौन हैं वो सफेदपोश जो रात के अंधेरे में छोटी-छोटी बच्चियों का जिस्म नोचने आते थे?
जब भी हम बाहर खाने-पीने जाते हैं, सबसे पहले हम ये जानने की कोशिश करते…
यूपी में रहने वाले तरुण गुप्ता ने दो मुस्लिम लड़कियों से शादी की है। युवक…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक लड़की के पैर छू रहा है. फिर…
आज हम आपको इसी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। जाकिर ने एक…
हाल के दिनों में फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी…
महाकुंभ क्षेत्र में बंदरों के घुसने से प्रशासन की नींद उड़ गई है, जिससे निपटने…