असम से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद राम प्रसाद शर्मा की बेटी को पैसे लेकर नौकरी दिलाने के धंधे में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) घोटाले से जुड़े 18 अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया है. गुरुवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
डिब्रूगढ़ः असम लोक सेवा आयोग (एपीएससी) में नौकरी दिलाने के एवज में पैसे लेने के आरोप में बीजेपी सांसद राम प्रसाद शर्मा की बेटी समेत 19 अफसरों को गिरफ्तार किया गया है. डिब्रूगढ़ पुलिस ने बुधवार को इस घोटाले में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया. बीजेपी सांसद आरपी शर्मा की बेटी पल्लवी शर्मा खुद एक पुलिस अफसर हैं. गुरुवार को सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिब्रूगढ़ के एसपी गौतम बोरा ने बताया कि असम लोक सेवा आयोग की यह परीक्षा साल 2016 में आयोजित कराई गई थी. परीक्षा की उत्तर पुस्तिका में 19 अधिकारियों की हैंडराइटिंग का उनकी उत्तर पुस्तिका से मिलान नहीं हुआ. जिसके बाद बुधवार को इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने जानकारी दी कि उस समय राकेश पाल एपीएससी के अध्यक्ष थे.
नौकरी दिलाने के बदले पैसे लेने के मामले में राकेश पाल और APSC के तीन अन्य अधिकारियों की कथित तौर पर संलिप्तता पाई गई थी. 2016 में ही उन्हें गिरफ्तार किया गया था. गौतम बोरा ने गिरफ्तार किए गए लोगों के बारे में बताते हुए कहा कि गिरफ्तार अधिकारियों में 13 ACS, तीन APS और तीन सहायक सेवाओं के अधिकारी शामिल हैं. इस घोटाले में पुलिस अभी तक करीब 35 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
राज्य सरकार ने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसी साल 13 अधिकारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था. सभी आरोपी अभी जेल में बंद हैं. बताते चलें कि 16 जुलाई को बीजेपी सांसद की बेटी समेत 19 अफसरों को समन भेजकर हैंडराइटिंग के नमूने देने के विशेष शाखा के मुख्यालय बुलाया गया था. उनकी हैंडराइटिंग उनके द्वारा जमा की गई उत्तर पुस्तिका से मेल नहीं खाई. जिसके बाद आज सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोप है कि APSC के कुछ अधिकारियों ने उच्च सरकारी पदों पर नियुक्ति करने के लिए बड़े पैमाने पर घूस ली थी.
जयंत सिन्हा ने आरोपियों का माला पहनाकर किया स्वागत तो कपिल सिब्बल ने बीजेपी को बताया लिंच पुजारी