Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आंधी-तूफान ने दिल्ली समेत उत्तर भारत में बरपाया कहर

आंधी-तूफान ने दिल्ली समेत उत्तर भारत में बरपाया कहर

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में मंगलवार को फिर अचानक मौसम में बदलाव आ गया. दिन में धूल भरी आंधी चलने लगी और काफी देर तक मौसम ऐसा ही बना रहा. 

Advertisement
  • May 20, 2015 4:05 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में मंगलवार को फिर अचानक मौसम में बदलाव आ गया. दिन में धूल भरी आंधी चलने लगी और काफी देर तक मौसम ऐसा ही बना रहा. इस कारण नोएडा-वैशाली-द्वारका मेट्रो रूट करीब दो घंटे तक बाधित रही. आंधी की वजह से कई दुकानें उड़ गईं. दुकानों पर लगे शेड भी गिर पड़े. वहीं राजस्थान में तेज आंधी में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों जख्मी हो गए. तेज आंधी के दौरान भरतपुर में पांच, बीकानेर में दो जबकि गंगापुर सिटी में एक शख्स की मौत हो गई. मध्य प्रदेश के छतरपुर में शॉर्ट सर्किट से दर्जनों गांवों में आग लग गई..पेड़ गिर गए. छप्पर उड़ गए, खंभे उखड़ गए और पेड़ के नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है..

Tags

Advertisement