Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पंजाब: पूर्व CM बेअंत सिंह के पोते हरकीरत सिंह ने की खुदकुशी

पंजाब: पूर्व CM बेअंत सिंह के पोते हरकीरत सिंह ने की खुदकुशी

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत बेअंत सिंह के पोते हरकीरत सिंह ने रविवार दोपहर अपने घर पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली. सेक्टर-तीन पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी नीरज सरना ने कहा कि हरकीरत को सिर में एक गोली लगी थी.

Advertisement
  • May 29, 2016 4:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
चंडीगढ़. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत बेअंत सिंह के पोते हरकीरत सिंह ने रविवार दोपहर अपने घर पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली. सेक्टर-तीन पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी नीरज सरना ने कहा कि हरकीरत को सिर में एक गोली लगी थी.
 
उन्हें यहां पोस्ट-ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सरना ने कहा, “हम घटना के पीछे की वजह की जांच कर रहे हैं.”
 
हरकीरत सेक्टर पांच में सरकार की ओर से परिवार को मिले सरकारी बंगले में रह रहे थे. परिवार को पंजाब पुलिस और पैरा-सैन्य बलों द्वारा उच्च स्तरीय सुरक्षा उपलब्ध कराई जाती है. बेअंत सिंह को कई सालों तक आतंकवाद से जूझने वाले पंजाब में 1990 के दशक की शुरुआत में हालात सामान्य बनाने का श्रेय जाता है. 31 अगस्त, 1995 को यहां पंजाब सचिवालय परिसर में एक आत्मघाती हमले में उनका निधन हो गया था.

Tags

Advertisement