राजसमंद. राजस्थान के राजसमंद जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. हादसा गुरुवार देर रात करीब दो बजे हुआ. जब सवारियों से भरी एक जीप एक कंटेनर से जा टकराई. बताया जा रहा है कि कंटेनर गलत दिशा से आ रहा था. हादसा इतनी भीषण था कि कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और वाहन में में लोग बुरी तरह से फंस गए. मृतकों में चार महिलाएं और पांच बच्चे शामिल थे.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है और आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी कर दी है.
पुलिस ने बताया कि सवारी जीप में सवार लोग भीलवाड़ा के बावलवास में एक सगाई समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे. वापस लौटते समय पसूंद गांव में उनकी जीप की टक्कर कंटेनर से हो गई और ये सभी लोग गुजरात के रहने वाले थे.