Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई फैक्ट्री ब्लास्ट में 150 घायल, फडणवीस ने किया दौरा

मुंबई फैक्ट्री ब्लास्ट में 150 घायल, फडणवीस ने किया दौरा

महाराष्ट्र के डोंबीवली में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से हुए घायल हुए लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह संख्या बढ़कर 159 हो गई है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए केमिकल फैक्ट्री का दौरा किया.

Advertisement
  • May 26, 2016 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. महाराष्ट्र के डोंबीवली में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से हुए घायल हुए लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह संख्या बढ़कर 159 हो गई है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए केमिकल फैक्ट्री का दौरा किया.
 
सीएम फडणवीस ने ट्वीट कर कहा है, मैं इस दुर्घटना से दुखी हूं. मैंने पुलिस अफसरों और लोकल अथॉरिटी से बात की है और उन्हें तेजी से रिलीफ वर्क करने का ऑर्डर दिए हैं. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे गार्जियन मिनिस्टर एकनाथ शिंदे ने कहा है कि, घायलों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी.
 
बता दें कि ब्लास्ट इतनी जोर की हुआ कि फैक्ट्री की बिल्डिंग गिर गई. साथ ही पांच किलोमीटर के दायरे में बने मकानों के शीशे टूट गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक बिल्डिंग के मल्बे में कुछ लोग फंसे हैं जिन्हें निकानले की कोशिश की जा रही है साथ ही आसपास के लोगों को फैक्ट्री से दूर हटाया जा रहा है.
 

Tags

Advertisement