Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: डॉक्टर से मांगी रंगदारी, मिली बम से उड़ाने की धमकी

बिहार: डॉक्टर से मांगी रंगदारी, मिली बम से उड़ाने की धमकी

बिहार में अपराधियों ने डॉक्टर ने एक करोड़ की रंगदारी की मांग की है. बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हेमंत वर्मा को कॉल आया था जिसमें उन्हें रकम ने देने पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस बीच डॉक्टर ने कंकड़बाग थाने में एफआइआर दर्ज कराई है.

Advertisement
  • May 25, 2016 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. बिहार में अपराधियों ने डॉक्टर ने एक करोड़ की रंगदारी की मांग की है. बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हेमंत वर्मा को कॉल आया था जिसमें उन्हें रकम ने देने पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इस बीच डॉक्टर ने कंकड़बाग थाने में एफआइआर दर्ज कराई है. 
 
जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है हालांकि पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. बता दें कि बिहार में रंगदारी मांगने के मामले थम नहीं रहे हैं इससे पहले भी इसी सप्ताह में एक और डॉक्टर से इसकी मांग की गई थी.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक कल रात 8.50 बजे डॉक्टर अपने घर में थे. इस दौरान उनके मोबाइल फोन नंबर 9334111933 पर एक कॉल आयी. उधर से फोन करने वाले ने डॉक्टर से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी. पैसा नहीं देने पर बम से उड़ा देने की बात कही गयी.

Tags

Advertisement