मुंबई. महाराष्ट्र के पुणे के एक किसान ने 952 किलो प्याज बेचने के बाद केवल 1 रुपये ही कमाए हैं. ये बेहद चौंकाने वाली खबर है लेकिन यही सच है. जिस प्याज को आप 15 से 20 रुपए किलो में सब्जीवाले से खरीदते हैं, उसी प्याज को उगाने वाला किसान महज 1 रुपये कमा रहा है.
पुणे के एक किसान ने 1 रुपये 60 पैसे की कीमत से 952 किलो प्याज मार्केट में बेचे, जिससे उसे 1523 रुपये 20 पैसे मिले. उन्हीं 1523.20 रुपयों में से 91.35 रुपये किसान को टैक्स के रूप में देने पड़े.
बाकी रुपयों में से 59 रुपये मजदूर को, 18.55 रुपये प्याज भरने के लिए जूट बैग के इस्तेमाल में खर्च किए, 33.30 रुपये प्याज को तोलने के लिए और 1320 रुपये किसान को परिवहन में खर्च करने पड़े.
इन सारी जगह पैसे देने के बाद किसान के पास कमाए हुए पैसों में से केवल 1 रुपया ही बचा. ये खबर ही प्याज की खेती करने वाले किसानों की वर्तमान स्थिति उजागर करने के लिए काफी है.