पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे आरजेडी सांसद तस्लीमुद्दीन को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. तसलीमुद्दीन ने अपने एक बयान में नीतीश को अत्याचारी कहा था.
बता दें कि आरजेडी सांसद ने कहा था कि नीतीश कुमार पीएम बनने चले हैं जबकि वो मुखिया बनने लायक भी नहीं हैं. पांच बार सांसद बन चुके तस्लीमुद्दीन ने कहा कि वो तो चाहते हैं कि नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड से राष्ट्रीय जनता दल आज ही गठबंधन तोड़ लें लेकिन ये फैसला तो लालू यादव को करना है. तस्लीमुद्दीन ने नीतीश को सत्ता से हटाकर दम लेने की बात कही है और कहा कि वो बिहार में घूम-घूम कर नीतीश की खामियां बताएंगे.