Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लेडी सिंघम मंजिल सैनी होंगी लखनऊ की पहली महिला SSP !

लेडी सिंघम मंजिल सैनी होंगी लखनऊ की पहली महिला SSP !

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की कमान पहली बार किसी महिला पुलिस अधिकारी को दी गई है. मंजिल सैनी लखनऊ की पहली महिला एसएसपी होंगी. सीएम अखिलेश यादव ने मंजिल सैनी को लखनऊ का एसएसपी बनाने पर मुहर लगा दी है. हालांकि मंजिल सैनी को लखनऊ की कमान सौंपने पर सोमवार रात तक असमंजस की स्थिति बनी रही.

Advertisement
  • May 17, 2016 5:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की कमान पहली बार किसी महिला पुलिस अधिकारी को दी गई है. मंजिल सैनी लखनऊ की पहली महिला एसएसपी होंगी. सीएम अखिलेश यादव ने मंजिल सैनी को लखनऊ का एसएसपी बनाने पर मुहर लगा दी है. हालांकि मंजिल सैनी को लखनऊ की कमान सौंपने पर सोमवार रात तक असमंजस की स्थिति बनी रही. 
 
लखनऊ तैनाती के 3 घंटे बाद रात पौने ग्यारह बजे फैसले पर रोक लगा दी. लेकिन सीएम अखिलेश के ऑफिस से किए गए ट्वीट से साफ कर दिया गया कि मंजिल सैनी ही लखनऊ की एसएसपी होंगी. लेडी सिंघम के तौर पर चर्चित मंजिल सैनी 2005 बैच की
आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले वो इटावा में एसएसपी थीं.
 
वो समाजवादी पार्टी के नेताओं को भी कानून का पाठ पढ़ाने से नहीं चूकती हैं. बता दें कि मुजफ्फरनगर दंगे से पहले मंजिल वहां की एसपी थीं. माना जाता है कि उनका तबादला न होता तो दंगे को टाला जा सकता था.
 
 

Tags

Advertisement