Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र में मिड डे मील खाने से 181 छात्रों की बिगड़ी तबीयत, 9 की हालत नाजुक

महाराष्ट्र में मिड डे मील खाने से 181 छात्रों की बिगड़ी तबीयत, 9 की हालत नाजुक

महाराष्ट्र: बच्चों के मिड डे मील से जुड़ा एक और मामला फिर से सामने आ गया है। छत्रपति संभाजीनगर के एक स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद लगभग 181 स्कूली छात्रों की तबीयत बिगड़ गई है। इसके अलावा 9 छात्रों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सभी बच्चों का […]

Advertisement
महाराष्ट्र में मिड डे मील खाने से 181  छात्रों की बिगड़ी तबीयत,  9 की हालत नाजुक
  • August 18, 2024 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

महाराष्ट्र: बच्चों के मिड डे मील से जुड़ा एक और मामला फिर से सामने आ गया है। छत्रपति संभाजीनगर के एक स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद लगभग 181 स्कूली छात्रों की तबीयत बिगड़ गई है। इसके अलावा 9 छात्रों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सभी बच्चों का इलाज पचोड़ के एक ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

खाना खाने के बाद आया बुखार

जानकारी के मुताबिक सभी स्कूली छात्र फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हुए हैं। यह मामला छत्रपति संभाजीनगर जिले में पैठन तालुका के केकट जलगांव के जिला परिषद स्कूल का बताया जा रहा है। शनिवार 16 अगस्त के दिन सभी स्कूली छात्रों को खाने के लिए बिस्किट बांटे गए थे। बताया जा रहा है कि छात्रों की तबीयत इन बिस्कुटों को खाने के बाद अचानक खराब होने लगी और सभी बच्चों को तेज बुखार आ गया। बताया जा रहा है कि बिस्कुट खाने के बाद बच्चों को मतली और उल्टी भी होने लगी।

अस्पताल में चल रहा इलाज

जानकारी के अनुसार सभी बच्चों का इलाज पचोड़ के ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि जिस समय बच्चों की तबीयत खराब हुई उनकों तुरंत ही ग्रामीण अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इसके बाद जब कुछ बच्चों की हालत ज्यादा खराब हुई तो उनको संभाजी नगर के एक अस्तपाल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दो एम्बुलेंस की व्यवस्था इन छात्रों के लिए कराई गई थी। जिसके जरिए उनकों संभाजी नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना को लेकर प्रशासन की ओर से अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इससे अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस मामले में किस प्रकार की जांच चल रही है।

Also Read…

जयपुर के हॉस्पिटल को बम से टुकड़े-टुकड़े करने की मिली धमकी, मची अफरा-तफरी

Video: हिंदुओं को मारकर खुद को शहीद समझूंगा- कैमरे के सामने इस पाकिस्तानी बुड्ढे ने उगला जहर

Advertisement