पटना. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आदित्य हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस पर सवालिया निशान लगाया है. तेजस्वी ने कहा, ‘खबरें हैं कि रॉकी को दिल्ली पुलिस ने आर्म्स लाइसेंस दिया, वो भी बिना वैरीफिकेशन के. इस मामले में बिहार को निशाना बनाया जा रहा है. हम इस मामले की जांच कराएंगे’.
उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पुलिस जल्द ही जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी को भी गरफ्तार कर लेगी और रॉकी को किसके प्रभाव से दिल्ली पुलिस ने बगैर जांच हथियार का लाइसेंस दिया इस मामले की भी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम इस मामले की जांच कराएंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं लाइसेंस देने के मसले पर पर ज्यादा चर्चा नहीं करूंगा लेकिन अगर यही बिहार में हुआ होता तो लोग न जाने किस-किस तरह का बवाल करते.