पंजाब. पंजाब में बुजुर्ग महिला ने 70 साल की उम्र में बच्चे को जन्म दिया है. जानकारी के अनुसार दलजिंदर कौर ने दो साल के IVF ट्रीटमेंट के बाद पहले बच्चे को जन्म दिया है. उन्होंने कहा, ‘भगवान ने मेरी प्रार्थना सुन ली. अब मेरी जिन्दगी सफल हो गई. इस दौरान मेरे पति ने मेरी पूरी देखभाल की.’
वहीं इसपर डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है और उसका वजन 2 किलो है. बच्चे का जन्म 19 अप्रैल को हरियाणा के नेशनल फर्टिलिटी एंड टेस्ट ट्यूब सेंटर में हुआ. दलजिंदर के पति मोहिंदर सिंह गिल ने कहा, ‘मैं अपनी उम्र को लेकर बिल्कुल भी परेशान नहीं था. मुझे भगवान पर पूरा यकीन था. मुझे उम्मीद थी कि ऊपर वाला मेरी अरमानों पर पानी नहीं फेरेगा.’
फर्टिलिटी क्लिनिक चलाने वाले अनुराग बिश्नोई ने कहा कि पहले हम कौर की स्थिति और उम्र को देखकर डर रहे थे, लेकिन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हमने इसके लिए हामी भरी और आखिरकार हमारा प्रयास सफल हुआ.