वाराणसी. एक ओर जहां दिल्ली की टीना ने महज 22 साल की उम्र में UPSC टॉप किया है, वहीं दूसरी ओर वाराणसी की अर्तिका शुक्ला ने MBBS करने के बाद फर्स्ट अटैम्ट में IAS बनी हैं. अर्तिका ने सबसे मुश्किल माने जाने वाले यूपीएससी की परीक्षा में चौथा रैंक हासिल किया है.
अर्तिका का कहना है कि आईएएस बनकर वे भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहती हैं. पीएम मोदी की संसदीय क्षेत्र वाराणसी की अर्तिका सरकार के कई अभियानों से खासा प्रभावित भी हैं. उन्होंने स्वस्छ भारत अभियान पर बोलते हुए कहा कि इस अभियान के बाद वाराणसी में काफी बदलाव हुआ है.
वहीं अपनी इस शानदार सफलता का श्रेय अपने आईएएस भाई उत्सव शुक्ला के साथ-साथ अपनी मां को भी देती हैं. उत्सव ने 2012 में आईएएस पास किया था. अर्तिका ने कहा कि उनकी मां उनके साथ प्रत्येक परीक्षा में जाती थीं.