पटना. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड(बीएसईबी) के कक्षा 12 वीं विज्ञान विषय के परिणाम मंगलवार में दोपहर तक घोषित होने की संभावना है. छात्र अपने परिणाम बोर्ड की वेबसाइट biharboard.ac.in और bihar.indiaresults.com में देख सकते हैं.
रिजल्ट को ऑनलाइन घोषित करने की व्यवस्था छात्रों की सुविधा को ध्यान में रख कर ही की गई है. इससे जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे और स्कूलों में होने वाली भीड़ भी कम हो जाएगी. इस व्यव्सथा के अलावा भी छात्र अपने रिजल्ट की ओरिजनल कॉपी स्कूल से ले सकता है.
पिछले साल की तुलना में इस बार ज्यादा बच्चों ने 12 वीं की परिक्षा दी है. इसलिए बोर्ड ने यह उम्मीद जताई है कि पास होने वाले छात्रों की संख्या पिछले बार से ज्यादा होगी.