भोपाल: तकनीकी खराबी की वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

एयर इंडिया के विमान की मंगलवार सुबह भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. एयर इंडिया की फ्लाइट AI-035 दिल्ली से कोच्चि जा रही थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लैंडिंग की वजह विमान में तकनीकी खराबी बताई जा रही है.

Advertisement
भोपाल: तकनीकी खराबी की वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

Admin

  • May 10, 2016 5:16 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
भोपाल. एयर इंडिया के विमान की मंगलवार सुबह भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. एयर इंडिया की फ्लाइट AI-035 दिल्ली से कोच्चि जा रही थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लैंडिंग की वजह विमान में तकनीकी खराबी बताई जा रही है.
 
इस बात की पुष्टि करते हुए एयर इंडिया ने बताया कि विमान में 70 यात्री सवार थे. इसके अलावा भोपाल में एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया है.
 
क्या है पूरा मामला
 
एयर इंडिया का यह विमान सुबह 6.07 बजे दिल्ली के टर्मिनल-3 से रवाना हुआ था. जिसे मंगलवार सुबह 9.42 बजे कोच्ची में लैंड होना था. उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही अचानक विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद सुबह 7.30 बजे फ्लाइट के केप्टन राजा भोज ने विमानतल के एटीसी से संपर्क कर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई.

Tags

Advertisement