Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • चाय बेचने वाला देश का पीएम तो पान बेचने वाला क्यों नहीं: नीतीश

चाय बेचने वाला देश का पीएम तो पान बेचने वाला क्यों नहीं: नीतीश

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तल्ख टिप्पणी की है. नीतीश ने कहा है कि अगर चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो पान बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकता. उन्होंने कहा कि  बिहार सरकार ने पान की खेती करने वालों को किसानों का […]

Advertisement
  • May 16, 2015 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तल्ख टिप्पणी की है. नीतीश ने कहा है कि अगर चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो पान बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकता. उन्होंने कहा कि  बिहार सरकार ने पान की खेती करने वालों को किसानों का दर्जा दिया है. कृषि रोड मैप में भी पान को शामिल किया गया है.

पटना के एस़ क़े मेमोरियल हॉल में आयोजित चौरसिया महासम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि भाजपा नीत केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान सरकार ने जनता से किए अपने किसी वादे को पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि, ‘लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अच्छे दिन आएंगे का वादा किया था परंतु भाजपा के लोगों को छोड़कर किसी के भी अच्छे दिन नजर नहीं आ रहे हैं. बावजूद इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि देश का प्रधानमंत्री एक चाय बेचने वाला भी बन सकता है.’ 

 

Tags

Advertisement