Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लुधियाना: एक शख्स पर टूट पड़े गुंडे, चाकू-छड़ियों से किए वार

लुधियाना: एक शख्स पर टूट पड़े गुंडे, चाकू-छड़ियों से किए वार

लुधियाना के एक व्यापारी पर 15 से 20 तक कुछ लोगों ने कसाई के चाकू और छड़ियों से वार किए है. यह पूरा वाक्या सीसीटीवी में कैद हो गया है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है. हमलावरों ने व्यापारी गुरप्रीत सिंह के ऊपर वार किए हैं.

Advertisement
  • May 9, 2016 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लुधियाना. लुधियाना के एक व्यापारी पर 15 से 20 तक कुछ लोगों ने कसाई के चाकू और छड़ियों से वार किए है. यह पूरा वाक्या सीसीटीवी में कैद हो गया है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है. हमलावरों ने व्यापारी गुरप्रीत सिंह के ऊपर वार किए हैं.
 
सीसीटीवी फुटेज में नज़र आता है कि ब्रोकर का काम करने वाला सिंह इन बदमाशों से बचकर निकलने की कोशिश कर रहा है लेकिन बार बार उसके हाथ और पैरों पर मारा जा रहा है.
 
जानकारी के अनुसार विवाद की वजह पार्किंग की समस्या है जिसमें  यह झड़प तब शुरू हुई जब पार्किंग लॉट में सिंह की कार इन आदमियों की गाड़ी से टकरा गई. हमले से सिंह को काफी चोटें आई हैं और उनकों नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Tags

Advertisement