Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • खतरनाक सनक का अंजाम, चुकानी पड़ी ये कीमत

खतरनाक सनक का अंजाम, चुकानी पड़ी ये कीमत

दुनिया में तरह-तरह के शौक पालने वाले लोग हैं. कई बार तो रोमांच के लिए लोग अपनी जान की बाजी तक लगा देते हैं, 4 मई को इंडिया न्यूज ने एक ईटर अनोखेलाल की तस्वीर दिखाई थी. जिन्होंने ड्रिल मशीन में भुट्टा लगाकर महज़ 11 सेकंड में खा गए थे.

Advertisement
  • May 9, 2016 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दुनिया में तरह-तरह के शौक पालने वाले लोग हैं. कई बार तो रोमांच के लिए लोग अपनी जान की बाजी तक लगा देते हैं, 4 मई को इंडिया न्यूज ने एक ईटर अनोखेलाल की तस्वीर दिखाई थी. जिन्होंने ड्रिल मशीन में भुट्टा लगाकर महज़ 11 सेकंड में खा गए थे.
 
ईटर अनोखेलाल की तस्वीर दिखाकर आगाह किया था कि इसे घर पर बिल्कुल ट्राई न करें क्योंकि ये करना खतरनाक हो सकता है और चोट भी लग सकती है मगर आगाह करने के बाद भी कुछ लोगों ने इस ट्राई किया. अनोखेलाल की वीडियो देखने के बाद एक लड़की ने ड्रिल मशीन में भुट्टा लगाकर ट्राई किया और अंजाम क्य़ा हुआ देखिए.
 

Tags

Advertisement