CISCE की दसवीं-बारहवीं का रिजल्ट जारी, SMS से देखें परिणाम

नई दिल्ली. काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) के दसवीं और बारहवीं का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया है. www.cisce.org पर क्लिक करके आप अपना रिज्लट देख सकते हैं.   इसके अलावा मोबाइल पर भी परिणाम आप देख सकते हैं, इसके लिए आपको “ICSE” और “ISC” के साथ अपनी सात डिजिट की […]

Advertisement
CISCE की दसवीं-बारहवीं का रिजल्ट जारी, SMS से देखें परिणाम

Admin

  • May 6, 2016 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) के दसवीं और बारहवीं का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया है. www.cisce.org पर क्लिक करके आप अपना रिज्लट देख सकते हैं.
 
इसके अलावा मोबाइल पर भी परिणाम आप देख सकते हैं, इसके लिए आपको “ICSE” और “ISC” के साथ अपनी सात डिजिट की यूनिक आईडी के साथ 09248082883 पर मैसेज भेजना होगा.
 
बता दें कि यह परीक्षा 29 फरवरी से 31 मार्च 2016 तक चली थी जिसमें 1,69,381 शामिल हुए थे. बता दें कि इस बार एलआईसीआर तकनीक के इस्तेमाल होने के कारण परिणाम पिछले साल की तुलना में दो हप्ते पहले हुआ है.

Tags

Advertisement