गोल्डन शर्ट पहनकर पंकज पारेख ने गिनीज बुक में दर्ज कराया नाम

मुंबई. महाराष्ट्र के जाने-माने बिजनेसमैन पंकज पारेख का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है. पारेख दुनिया के सबसे महंगे शर्ट पहनने वाले व्यक्ति हैं. इसके लिए मंगलवार को एक सर्टिफिकेट भी जारी हुआ, जिसमें लिखा गया है कि 47 साल के पंकज पारेख दुनिया की सबसे महंगी शर्ट पहनने वाले शख्स […]

Advertisement
गोल्डन शर्ट पहनकर पंकज पारेख ने गिनीज बुक में दर्ज कराया नाम

Admin

  • May 4, 2016 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. महाराष्ट्र के जाने-माने बिजनेसमैन पंकज पारेख का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है. पारेख दुनिया के सबसे महंगे शर्ट पहनने वाले व्यक्ति हैं. इसके लिए मंगलवार को एक सर्टिफिकेट भी जारी हुआ, जिसमें लिखा गया है कि 47 साल के पंकज पारेख दुनिया की सबसे महंगी शर्ट पहनने वाले शख्स हैं.
 
पारेख की शर्ट की कीमत एक अगस्त 2014 को 98 लाख 35 हजार रुपये थी. इस उपलब्धि को पाकर पारेख ने कहा, मेरे लिए यह वाकई अविश्वसनीय है. मैं इस उपलब्धि से बहुत ही खुश हूं कि मेरी वजह से मेरे गांव का नाम पूरी दुनिया में गया.
 
4.10 किलोग्राम सोने की है शर्ट
 
बता दें कि पारेख की शर्ट 4.10 किलोग्राम सोने की बनी है जिसकी कीमत इस समय बाजार में 1.30 करोड़ रुपये है. पंकज पारेख नासिक जिले के येवला शहर से राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उप महापौर हैं. शर्ट के अलावा वे एक सोने की घड़ी, सोने की चैन, सोने की अंगुठियां, सोने का मोबाइल कवर और सोने का चश्‍मा पहनते हैं जिसका कुल वजन 10 किलो है.

Tags

Advertisement