नई दिल्ली. योग गुरू बाबा रामदेव आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिलने गए थे. रामदेव अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर लालू यादव को न्योता देने के लिए पतंजलि के कुछ प्रोडक्ट लेकर पहुंचे थे. रामदेव ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर लालू यादव को न्योता देने आया हूं’.
रामदेव ने इस मौके पर लालू के चेहरे पर गोल्ड क्रीम लगाई और उन्हें पतंजलि की चॉकलेट भी खिलाई. अपने प्रॉडक्ट्स के बारे में बोलते हुए रामदेव ने कहा की वह आयुर्वेदिक सामग्री का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा, ‘हम जड़ी-बूटी से क्रीम बनाते हैं’.
वहीं अगस्ता वेसटलैंड वीवीआई डील को लेकर सवालों के घेरे में आई कांग्रेस पर संसद में हंगामा हुआ. बता दें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था कि आप सदन में हमारी रणनीति देखेंगे.
साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि अगस्ता पर हम संसद में जवाब देंगे. जानकारी के अनुसार कांग्रेस के नेता एके एंटनी, आनंद शर्मा और एएम सिंघवी भी राज्यसभा में अगस्ता वेस्टलैंड की चर्चा में हिस्सा लिया.