मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक व्यक्ति ने भ्रष्टाचार सहित अन्य समस्याओं को लेकर विरोध का अनोखा तरीका अपनाया है, उसने गांव के कुएं में मचान बनाकर अनशन शुरू कर दिया है. तमरादेश गांव में जमीन घोटाले के आरोपियों की गिरफ्तारी, सैनिक स्कूल में हुए फर्जीवाड़े में शामिल लोगों पर कार्रवाई, गांव के अधूरे पड़े कई विकास कार्यो सहित अन्य मांगों को लेकर विश्वनाथ पटेल ने रविवार से अनशन शुरू कर दिया है.
रीवा. मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक व्यक्ति ने भ्रष्टाचार सहित अन्य समस्याओं को लेकर विरोध का अनोखा तरीका अपनाया है, उसने गांव के कुएं में मचान बनाकर अनशन शुरू कर दिया है. तमरादेश गांव में जमीन घोटाले के आरोपियों की गिरफ्तारी, सैनिक स्कूल में हुए फर्जीवाड़े में शामिल लोगों पर कार्रवाई, गांव के अधूरे पड़े कई विकास कार्यो सहित अन्य मांगों को लेकर विश्वनाथ पटेल ने रविवार से अनशन शुरू कर दिया है.
उन्होंने 60 फुट गहरे कुएं में एक मचान बनाया है और उस पर बैठकर अनशन शुरू कर दिया है. पटेल ने अपने अनशन की सूचना पहले ही जिलाधिकारी को दे दी थी. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा.