लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक की अवैध बिल्डिंग को हटाना शुरू किया तो अफरातफरी मच गई. विधायक के समर्थकों ने एलडीए सचिव के साथ मारपीट की, पुलिस से को भी नहीं छोड़ा. पुलिस को बवाल रोकने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. इसी दौरान एक समर्थक ने पिस्टल निकाल ली. पुलिस ने बवाल बढ़ता देख विधायक को उनके समर्थकों सहित हिरासत में ले लिया.
सीतापुर बिसवा से सपा विधायक रामपाल यादव की लखनऊ के जियामऊ में मल्टीस्टोरी इमारत बन रही है. इस अवैध निर्माण को हटाते वक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश पांडेय भी मौजूद थे.
इस दौरान निर्माण हटाने की बात पता चलते ही विधायक के समर्थकों ने वहां पहुंचकर एलडीए सचिव के साथ अभद्रता और मारपीट की. पुलिस को मामला शांत करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. एसएसपी ने कहा, समर्थकों ने मारपीट की है, कार्रवाई की जाएगी.