जम्मू. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के लिए खुशखबरी है कि वे अपनी पत्नियों को अपने साथ रख सकते हैं. जानकारी के अनुसार बीएसएफ हेडक्वॉर्टर उन जवानों के लिए ऐसी योजना बना रहा है जिनकी नई-नई शादी हुई हो. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस योजना से जवानों को घर जैसा माहौल देने की कोशिश की जाएगी.
डीजी ने किया योजना का ऐलान
BSF के डीजी केके शर्मा ने एक बैठक के बाद यह ऐलान किया है. BSF राज फ्रंटियर आईजी बीआर मेघवाल ने कहा, ‘यह मांग कुछ समय पहले से की जा रही थी कि ऐसे जवान जिनकी जल्द ही शादी हुई रहती है, उन्हें अपनी ड्यूटी के लिए शादी के तुरंत बाद वापस आना पड़ता है. ऐसे में परिवार से दूरी जवानों के काम को प्रभावित करती है. ऐसे में अब नई योजना उवकी ये शिकायत दूर करेगी.
एक साल तक पत्नी को रख सकेंगे
आईजी मेघवाल ने बताया कि यह नई योजना अपने शुरुआती चरण में हैं और इसके मुताबिक जवान शादी के एक साल तक अपनी पत्नी के साथ बॉर्डर पर रह सकते हैं. इस योजना के लिए घर बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं.