अगस्ता डील में गड़बड़ी नहीं, सरकार को करारा जवाब देंगे: सोनिया

अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर डील में हुए घोटाले को लेकर कांग्रेस की बैठक चल रही थी. बैठक 10 जनपथ पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर हो रही है. इस बैठक में सोनिया गांधी ने कहा है कि हमने कोई गलती नहीं की है. हम सरकार के हमलों का पूरी तरह से जवाब देंगे. इस बैठक में उपाध्यक्ष राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मल्लिकार्जुन खड़गे और आनंद शर्मा मौजूद हैं.

Advertisement
अगस्ता डील में गड़बड़ी नहीं, सरकार को करारा जवाब देंगे: सोनिया

Admin

  • April 27, 2016 6:00 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर डील में हुए घोटाले को लेकर कांग्रेस की बैठक चल रही थी. बैठक 10 जनपथ पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर हो रही है. इस बैठक में सोनिया गांधी ने कहा है कि हमने कोई गलती नहीं की है. हम सरकार के हमलों का पूरी तरह से जवाब देंगे. इस बैठक में उपाध्यक्ष राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मल्लिकार्जुन खड़गे और आनंद शर्मा मौजूद हैं.  
 
संसद में घेरेगी BJP
बीजेपी ने संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य नेताओं को घेरने की योजना बनाई है. उत्तराखंड मामले में संसद की कार्यवाई बाधित कर रही कांग्रेस के लिए यह मुद्दा मुश्किल खड़ी कर सकता है. बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राज्यसभा में डिबेट के लिए नोटिस दिया है वहीं लोकसभा में अनुराग ठाकुर ने डिबेट के लिए नोटिस दिया है. 
 
क्या है मामला?
यूपीए-1 सरकार के वक्त 2010 में अगस्ता वेस्टलैंड से वीवीआईपी के लिए 12 हेलिकॉप्टरों की खरीद की डील हुई थी. डील के तहत मिले 3 हेलिकॉप्टर आज भी दिल्ली के पालम एयरबेस पर खड़े हैं. इन्हें इस्तेमाल में नहीं लाया गया. डील 3,600 करोड़ रुपए की थी. टोटल डील का 10% हिस्सा रिश्वत में देने की बात सामने आई थी. इसके बाद यूपीए सरकार ने फरवरी 2010 में डील रद्द कर दी थी. तब एयरफोर्स चीफ रहे एसपी त्यागी समेत 13 लोगों पर केस दर्ज किया गया था. जिस मीटिंग में हेलिकॉप्टर की कीमत तय की गई थी, उसमें यूपीए सरकार के कुछ मंत्री भी मौजूद थे. इस वजह से कांग्रेस पर भी सवाल उठे थे.

Tags

Advertisement