मुंबई. पुलिस की गुंडागर्दी का एक और नमूना सामने आया है. भारतीय रेलवे एक तरफ लोगों को सुविधाओं के सपने दिखा रही है, तो वही दूसरी तरफ उसी के पुलिसवाले यात्रियों के चेंकिंग के दौरान जबरन पैसा वसूलते है. ऐसा ही कुछ मुंबई के लोकमान्य स्टेशन पर देखने को मिला.
कुछ समय बाद इंडिया न्यूज के खबर दिखाने के बाद जीआरपी कमिश्नर और रेलवे मंत्री हरकत में आई और इस पर कारवाई करने का विश्वास दिलाया है.
बता दें कि मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के जवान वर्दी का रौब दिखा कर हर दिन स्टेशन पर मौजूद गरीब लोगों से पैसा लूटते है. ये लोग ज्यादातर ऐसे लोग होते है जो गरीब और अपने घर से दूर मुंबई में पैसे कमाने आते है.