लखनऊ. उत्तरप्रदेश के बनारस में कोर्ट परिसर में उस वक्त हलचल मच गई जब परिसर के गेट नंबर-1 के पास शनिवार को एक वकील की कुर्सी के नीचे 2 हैंडग्रेनेड मिले. इसकी सूचना मिलते ही पूरे कैंपस को खाली कराया गया और पुलिस ने इलाके को सील बंद कर दिया. बम स्क्वॉयड की टीम को बुलाकर ग्रेनेड को डिफ्यूज किया गया.
सुरक्षाकर्मियों की टीम जिला प्रशासन के साथ मामले की जांच कर रही है. डिस्ट्रिक्ट जज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हर केस की सुनवाई की तारीख आगे बढ़ाते हुए सोमवार को कर दी है. बता दें कि शाम को गृहमंत्री राजनाथ सिंह सर्किट हाउस पहुंच रहे हैं. वहां से कोर्ट की दूरी 200 मीटर है.
कोर्ट में साल 2007 में भी दो बम धमाके हो चुके हैं. इनमें करीब 9 लोगों की मौत हुई थी और 155 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.