मुंबई. अक्सर शिर्डी साईं मंदिर में दान की भरमार देखी जाती है लेकिन इस बार जो गुप्त दान किया गया है उसने सबकों हैरान कर दिया है. जानकारी के अनुसार दान पेटी में हीरे मिले हैं जिनकी कीमत करीबन 1 करोड़ 15 लाख आंकी गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक हीरे दानपेटी में एक पैकेट में लपेटे हुए मिले हैं. इस बीच मंदिर ट्रस्टियों ने जब दान पेटी खोली तो हीरे देखकर भौंचक रह गए. तब ट्रस्ट के सदस्यों को हीरों की कीमत का अनुमान नहीं था.
बता दें कि आमतौर पर इतना बड़ा दान सीधे ट्रस्ट से संपर्क साध कर किया जाता है, क्योंकि कई बार दान दी हुई वस्तु के ईधर-ऊधर होने का जोखिम रहता है.
नल के सदस्यों नरेश मेहता, प्रदीप झवेरी और भरत सोनी को बुधवार को शिर्डी बुलाया गया, जिन्होंने हीरों की परख की. नरेश मेहता ने बताया, पहली नजर में मुझे लगा कि हीरे ज्यादा कीमती नहीं हैं, लेकिन बारिकी से जांचने पर पता चला कि वे बेशकीमती हैं. मुझे भी आश्चर्य हुआ.