Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गया में पंचायत की बर्बरता, प्रेमी जोड़े को जिंदा जलाया

गया में पंचायत की बर्बरता, प्रेमी जोड़े को जिंदा जलाया

पटना. वजीरगंज थाना क्षेत्र के अमैठा गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां 16 वर्षीया परवतिया कुमारी और उसके शादीशुदा प्रेमी जयराम मांझी (36) को पंचायत ने बर्बरता दिखाते हुए मारपीट के बाद जला दिया. जयराम दो दिन पहले ही अमैठा से परवतिया को लेकर निकला था. बुधवार की सुबह पहाड़पुर स्टेशन से दोनों […]

Advertisement
  • May 14, 2015 7:30 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

पटना. वजीरगंज थाना क्षेत्र के अमैठा गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां 16 वर्षीया परवतिया कुमारी और उसके शादीशुदा प्रेमी जयराम मांझी (36) को पंचायत ने बर्बरता दिखाते हुए मारपीट के बाद जला दिया. जयराम दो दिन पहले ही अमैठा से परवतिया को लेकर निकला था. बुधवार की सुबह पहाड़पुर स्टेशन से दोनों कहीं निकलने की कोशिश में थे. जयराम की पत्नी शारदा के मुताबिक परवतिया के घरवाले पहड़ापुर स्टेशन से दोनों को अमैठा लेकर आए. दोनों का हाथ बांध कर रखा गया. इसके बाद सब ने फैसला किया कि दोनों को जिंदा रहने का हक नहीं है. थोड़ी देर बाद दोनों की हत्या कर दी गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मनु महाराज अमैठा पहुंचे. उन्होंने उस स्थान का जायजा लिया, जहां दोनों के शवों को जलाया गया. बुधवार की दोपहर तक श्मशान घाट की लकड़ियों में ताप थी. एसएसपी के निर्देश पर शवों की हड्डियां और राख बरामद की गई हैं. एसएसपी ने कहा कि लड़की के घरवालों ने घटना को अंजाम दिया है. हड्डी और राख को एफएसएल भेजा जाएगा. जरूरत पड़ने पर हड्डियों का डीएनए भी कराया जा सकता है.

IANS

Tags

Advertisement