Inkhabar logo
Google News
17 साल पहले बेटों ने मां का किया था श्राद्ध, 21 साल बाद मृत नहीं बल्कि ज़िंदा लौटी घर

17 साल पहले बेटों ने मां का किया था श्राद्ध, 21 साल बाद मृत नहीं बल्कि ज़िंदा लौटी घर

पटना: बिहार के सारण जिले के सलीमापुर गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बता दें 17 साल पहले मृत मानकर श्राद्ध कर चुके परिजनों के बीच प्रभावती देवी नाम की एक बूढ़ी मां 21 बाद के बाद वापस अपने घर लौटी हैं। इस घटना से सभी को हैरान कर दिया है. वहीं ये सवाल भी खड़ा हो गए है कि आखिर इतने सालों तक ये वृद्ध महिला कहाँ गायब थी.

सब्जी मंडी से लापता हुई थी वृद्ध महिला

जानकरी के अनुसार, प्रभावती देवी स्वर्गीय भगवान साह की पत्नी हैं. वहीं 2003 में कोलकाता के बांस बेरिया क्षेत्र की सब्जी मंडी से ये वृद्ध महिला अचानक लापता हो गई थीं। इसके साथ ही यह भी सामने आया कि उस समय उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। परिजनों ने दो-तीन साल तक उन्हें खोजा, लेकिन इतना ढूढ़ने के बाद भी अंत 2007 में उनका श्राद्ध कर दिया गया.

हाल ही में मदर टेरेसा नाम की एक चैरिटी संस्था ने प्रभावती देवी को कोलकाता के तारातल्ला इलाके में पाया। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने बताया कि उनकी मानसिक स्थिति उस वक्त ठीक नहीं थी, इसलिए उन्हें अपने साथ ले जाकर देखभाल और इलाज किया। इसके बाद धीरे-धीरे उनकी स्थिति में सुधार हुआ और वह अपने बेटे का नाम और घर का पता बताने में सक्षम हो पाईं। वहीं इसके बाद चैरिटी संस्था के सदस्य उन्हें सारण जिले स्थित उनके गांव सलीमापुर लेकर आए।

घर के बाहर लोगों की लगी भीड़

शनिवार को जब चैरिटी संस्था की महिला सदस्य उन्हें लेकर उनके घर पहुंचीं, तो प्रभावती देवी के देवर शिवकुमार साह और मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह ने उनका स्वागत किया। वहीं उनके घर पहुंचते ही गांव में खबर फैल गई और आसपास के लोग उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़े। इसके बाद घर के बाहर लोगों की भीड़ लग गई, सभी उन्हें देखकर कहते रहे, “देख हो, संतोष के माई आ गईली।”

प्रभावती देवी के चार बेटे राजेश कुमार साह, संतोष कुमार साह, सनोज कुमार साह और शेरू कुमार साह देश के विभिन्न शहरों में रहते हैं। वहीं जैसे ही उन्हें अपनी मां के लौटने की सूचना मिली, वे वीडियो कॉल के जरिए अपनी मां से जुड़ने लगे और अब अपने-अपने परिवार के साथ गांव लौटने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि फिलहाल, प्रभावती देवी की देखभाल उनके देवर और देवरानी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: हरियाणा के रोहतक में चलती ट्रेन में धमाका, मची भगदड़

Tags

bihar newsinkhabarMother return after 17 yearsOld ladySaran districtSeelampurSeelampur Village
विज्ञापन