Inkhabar logo
Google News
जमीनी विवाद को लेकर 17 वर्षीय लड़के के सिर को काटा, गोद में लेकर घंटों बैठी रही मां

जमीनी विवाद को लेकर 17 वर्षीय लड़के के सिर को काटा, गोद में लेकर घंटों बैठी रही मां

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में 40 साल से चल रहे जमीन विवाद में 17 वर्षीय लड़के का तलवार से सिर काट दिया गया. वहीं बिलखती मां कटे हुए सिर को गोद में लेकर घंटों बैठी रहीं. वहीं पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीन गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच कई सालों विवाद था. बुधवार को दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ और हिंसक हो गया. इस दौरान रामजीत यादव के 17 वर्षीय बेटे अनुराग पर दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से हमला कर दिया और तलवार इतनी जोर से घुमाई गई कि उसका सिर कटकर धड़ से अलग हो गया.

इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को अरेस्ट किया है, लेकिन जिसने काटा है वो फरार है. अधिकारियों ने कहा कि मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है. वहीं एसपी अजय पाल शर्मा ने कहा कि भूमि विवाद करीब 40 सालों से चला आ रहा है. एक पक्ष के दो लोग रमेश और लालता जो दूसरे पक्ष पर हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

प्रशासन ने क्या कहा?

इस संबंध में जौनपुर के डीएम दिनेश चंद्र ने कहा कि अपराध करने वाले लोगों को जरूर सजा मिलेगी. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच एक पुराना जमीन विवाद है जो सिविल कोर्ट में भी लंबित है. मैंने तीन दिनों के अंदर जमीन विवाद पर रिपोर्ट मांगी है.

पंच से लेकर राष्ट्रपति तक, सबसे भिड़ चुका है ये चुनावी राजा, 245 वीं बार प्रियंका गांधी के खिलाफ मैदान में उतरा

Tags

jaunpur murder caseLand Disputeproperty disputeup policeUttar Pradesh murder
विज्ञापन