Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सत्ता का पासा पलट सकती हैं 7वें चरण की 17 सीटें, जानें पिछले चुनाव का हाल

सत्ता का पासा पलट सकती हैं 7वें चरण की 17 सीटें, जानें पिछले चुनाव का हाल

Loksabha Election 7th Phase Voting: लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में है। शनिवार, 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होने है। इस चरण में 57 में से 17 ऐसी सीटें हैं जो सत्ता का पासा पलट सकती है। इन 17 संसदीय सीटों से बीजेपी का खेल बिगड़ सकता है। 2019 […]

Advertisement
सत्ता का पासा पलट सकती हैं 7वें चरण की 17 सीटें, जानें पिछले चुनाव का हाल
  • May 30, 2024 7:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

Loksabha Election 7th Phase Voting: लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में है। शनिवार, 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान होने है। इस चरण में 57 में से 17 ऐसी सीटें हैं जो सत्ता का पासा पलट सकती है। इन 17 संसदीय सीटों से बीजेपी का खेल बिगड़ सकता है।

2019 चुनाव का हाल

सातवें चरण की जिन 57 सीटों पर वोटिंग होगी, 2019 लोकसभा चुनाव में उनमें से ज्यादातर सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी। बीजेपी 2019 में 25 और कांग्रेस 8 सीटों को अपने हिस्से करने में कामयाब रही थी। इसके अलावा TMC 9, BJD 4, JDU और अपना दल(एस) ने दो सीटें जीती थी ।

हो सकता है उलटफेर

7वें चरण में 17 लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जिन पर वोटर्स उलटफेर करके राजनीतिक दलों का खेल बिगाड़ सकते हैं। इनमें से 6 ऐसी सीटें हैं, जिस पर 2019 चुनाव में जीत-हार का अंतर दो प्रतिशत से भी कम था। इसके अलावा 11 और सीटें हैं, जिन पर जीत हार में फासला कम था। पंजाब की जालंधर और बठिंडा, उत्तर प्रदेश की बलिया और चंदौली, ओडिशा की बालासोर और बिहार की जहानाबाद सीट पर हार जीत का अंतर कम था। जहानाबाद सीट से जदयू नेता चंद्रशेखर महज 1,751 वोटों से जीते थे।

इन सीटों पर भी रहेगी नजर

बचे हुए 11 सीटों में उत्तर प्रदेश की घोसी, गाजीपुर, रॉबर्ट्सगंज और मिर्जापुर सीट है। बिहार की जहानाबाद और काराकाट सीट, उड़ीसा की बालासोर सीट, पंजाब की पटियाला, आनंदपुर साहिब, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब सीट शामिल है। 2024 के चुनाव में भी यदि इन सीटों का वोटिंग पैटर्न यहीं रहा तो बीजेपी और कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती होगी।

 

Bihar: तुगलकी फरमान से बच्चें बेहोश हो रहे…चिराग पासवान ने केके पाठक पर उठाए सवाल

Advertisement