Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कर्नाटक: बीएस येदियुरप्पा ने लौटाई एक करोड़ की SUV कार

कर्नाटक: बीएस येदियुरप्पा ने लौटाई एक करोड़ की SUV कार

कर्नाटक के बीजेपी प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने 1 करोड़ की SUV लौटा दी है. इस कार की वजह से येदियुरप्पा को काफी विरोध का सामना करना पड़ा था. कार को लेकर उन्होंने कहा था कि उन्हें यह कार एक शक्कर मिल मालिक और राजनेता मुरुगेश निरानी ने गिफ्ट की थी.

Advertisement
  • April 17, 2016 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
बेंगलुरु.कर्नाटक के बीजेपी प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने 1 करोड़ की SUV लौटा दी है. इस कार की वजह से येदियुरप्पा को काफी विरोध का सामना करना पड़ा था. कार को लेकर उन्होंने कहा था कि उन्हें यह कार एक शक्कर मिल मालिक और राजनेता मुरुगेश निरानी ने गिफ्ट की थी.
 
बता दें कि कार को लेकर कई विरोधी पार्टीयों के नेताओं ने येदियुरप्पा का विरोध किया था. इसके पहले भी उनकी ने कहा था कि यह नई कार नहीं है. साथ ही यह भी कहा जा रहा था कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से हार के बाद अब नए प्रमुख को कर्नाटक में पार्टी को एक बार फिर खड़ा करना है. कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए पार्टी प्रमुख को हज़ारों किलोमीटर का दौरा करना होगा जिसके लिए एक सुविधाजनक वाहन की जरूरत थी.
 
भष्टाचार को लेकर रह चुके हैं विवादों में
बता दें कि येदियुरप्पा को 2008 में कर्नाटक का मुख्यमंत्री चुना गया था लेकिन भष्टाचार के विवादों के चलते उन्हें कुर्सी छोड़नी पड़ी थी. पार्टी की इस बेरुख़ी के बाद येदुरप्पा ने बीजेपी से अलग होकर अपनी अलग राजनीतिक पार्टी का गठन कर लिया था.
 
2014 लोकसभा चुनाव के कुछ समय पहले ही येदुरप्पा बीजेपी में दोबारा दाख़िल हुए. कोर्ट ने उनके खिलाफ ज्यादातर मामलों को खारिज कर दिया था.
 

Tags

Advertisement