Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • झारखंड: अपने नाम की शिलापट्ट हटाने से नाराज पार्षद जमीन पर लोटने लगे

झारखंड: अपने नाम की शिलापट्ट हटाने से नाराज पार्षद जमीन पर लोटने लगे

झारखंड के दुमका से कांग्रेस के वार्ड पार्षद महेश चंद्रवंशी ने विरोध प्रदर्शन का नया तरीका अपनाया. पार्षद दुमका नगर परिषद की नई बिल्डिंग के उद्घाटन के अवसर पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जमीन में लोटने लगे. खुद का नाम लिखे शिलापट्ट हटाए जाने से नाराज होकर महेश पहले नारेबाजी करने लगे फिर बाद में वह जमीन में लोटने लगे.

Advertisement
  • April 17, 2016 1:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
रांची. झारखंड के दुमका से कांग्रेस के वार्ड पार्षद महेश चंद्रवंशी ने विरोध प्रदर्शन का नया तरीका अपनाया. पार्षद दुमका नगर परिषद की नई बिल्डिंग के उद्घाटन के अवसर पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जमीन में लोटने लगे. खुद का नाम लिखे शिलापट्ट हटाए जाने से नाराज होकर महेश पहले नारेबाजी करने लगे फिर बाद में वह जमीन में लोटने लगे.
 
जमीन में लोडते हुए महेश लगातार यह बोल रहे थे कि पार्षदों का सम्मान वापस करो!…पार्षदों का सम्मान वापस करो!. बताया जा रहा है कि झारखंड की मंत्री लुईस मरांडी के सामने पार्षद महेश के नाम का शिलापट्ट जबरन लगाया गया था. शिलापट्ट हटाने पर महेश चंद्रवंशी भड़क गए और नगर परिषद के अधिकारी से उन्होंने बद्तमीजी भी की. 
 
बता दें कि पार्षद को शांत करने के लिए उनके नाम का शिलापट्ट दोबारा लगाया गया.

Tags

Advertisement