दरभंगा. बिहार के दरभंगा में एक परिवार के तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई है. घटना गांव में बागमती नदी की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चों के नाम अंशु, आंसु और अमित हैं.
जानकारी के अनुसार नदी के पास नहाने के बाद तीनों बच्चे किनारे पर ही खेलने लगे लेकिन चिकनी मिट्टी में भाई का पैर फिसला और वह नदी में जा पहुंचा. नदी में भाई को बचाने के लिए एक के बाद एक कर के दोनों लड़कियां भी कूद गईं लेकिन तीनो में से कोई नदी से निकल नहीं पाया और उनकी मौत हो गई.
आसपास सुनसान होने की वज़ह से मदद के लिए बच्चों की गुहार अनसुनी रह गई. बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है. मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची है और मामले की पड़ताल कर रही है.