LTC घोटाला: JD-U सांसद पर मुकदमा को राज्यसभा की मंजूरी

बिहार के जेएडयू सांसद अनिल कुमार साहनी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए सीबीआई को मंजूरी मिल गई है. जांच एंजेसी ने LTC घोटोले में फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार को लेकर साहनी के खिलाफ एक आरोपपत्र दाखिल किया था जिससे राज्यसभा के सभापति ने मंजूरी दे दी है.

Advertisement
LTC घोटाला: JD-U सांसद पर मुकदमा को राज्यसभा की मंजूरी

Admin

  • April 15, 2016 9:39 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. बिहार के जेएडयू सांसद अनिल कुमार साहनी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए सीबीआई को मंजूरी मिल गई है. जांच एंजेसी ने LTC घोटोले में फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार को लेकर साहनी के खिलाफ एक आरोपपत्र दाखिल किया था जिससे राज्यसभा के सभापति ने मंजूरी दे दी है.
 
सीबीआई ने साहनी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर आरोप लगाया है कि अन्य लोगों के साथ साजिश कर घोटाला किया है. उन्होंने फर्जी ई टिकट और फर्जी बोर्डिंग पास का इस्तेमाल कर राज्यसभा से 23.71 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. यात्रा किए बिना उन्होंने यात्रा एवं महंगाई भत्ता लिया. राज्यसभा में सहनी का कार्यकाल अप्रैल 2018 में पूरा हो रहा है. वहीं, सहनी ने कहा कि उनकी छवि धूमिल करने के लिए यह भाजपा सरकार की राजनीतिक साजिश है.
 

Tags

Advertisement