फर्जी डिग्री मामले में तोमर से जवाब मांगा गया

नई दिल्ली. फर्जी डिग्री मामले में केजरीवाल सरकार के कानून मंत्री जीतेंद्र सिंह तोमर को लेकर बार काउंसिल ने दिल्ली पुलिस से जांच रिपोर्ट मांगा है. साथ ही तोमर को 27 मई तक अपना पक्ष रखने को कहा है. बता दें कि दिल्ली के कानून मंत्री बनने के बाद से ही तोमर पर फर्जी डिग्री के […]

Advertisement
फर्जी डिग्री मामले में तोमर से जवाब मांगा गया

Admin

  • May 13, 2015 6:11 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. फर्जी डिग्री मामले में केजरीवाल सरकार के कानून मंत्री जीतेंद्र सिंह तोमर को लेकर बार काउंसिल ने दिल्ली पुलिस से जांच रिपोर्ट मांगा है. साथ ही तोमर को 27 मई तक अपना पक्ष रखने को कहा है. बता दें कि दिल्ली के कानून मंत्री बनने के बाद से ही तोमर पर फर्जी डिग्री के आरोप लगते रहे हैं. हाल ही में तोमर ने जिस यूनिवर्सिटी से डिग्री लेने का दावा किया था, उसने भी इस डिग्री को जाली बता दिया है. तिलक मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी ने अपनी जांच रिपोर्ट अदालत के सामने रखते हुए कहा कि प्रोविजनल सर्टिफिकेट में जो सीरियल नंबर दर्ज है, उस पर तोमर का नहीं बल्कि किसी दूसरे व्यक्ति का नाम दिख रहा है. इसके मुताबिक तोमर को प्रोविजनल सर्टिफिकेट जाली है और उनका रिकॉर्ड यूनिवर्सिटी में मौजूद नहीं है.

Tags

Advertisement