मुंबई. देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 629.82 अंकों की गिरावट के साथ 26,877.48 पर और निफ्टी 198.30 अंकों की गिरावट के साथ 8,126.95 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 4.39 अंकों की गिरावट के साथ 27,502.91 पर खुला और 629.82 अंकों या 2.29 फीसदी गिरावट के साथ 26,877.48 पर बंद हुआ.
दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,502.91 के ऊपरी और 26,837.39 के निचले स्तर को छुआ. सेंसेक्स के 30 में से मात्र दो शेयरों हीरो मोटोकॉर्प (3.18 फीसदी) और डॉ. रेड्डीज लैब (3.08 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे टाटा स्टील (6.29 फीसदी), भेल (5.07 फीसदी), वीईडीएल (4.98 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (4.59 फीसदी) और टाटा पॉवर (3.64 फीसदी).
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.90 अंकों की तेजी के साथ 8,326.15 पर खुला और 198.30 अंकों या 2.38 फीसदी गिरावट के साथ 8,126.95 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,326.15 के ऊपरी और 8,115.30 के निचले स्तर को छुआ. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई. मिडकैप 179.88 अंकों की गिरावट के साथ 10,274.08 पर और स्मॉलकैप 188.92 अंकों की गिरावट के साथ 10,778.70 पर बंद हुआ.
बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। रियल्टी (3.30 फीसदी), बिजली (3.12 फीसदी), पूजीगत वस्तुएं (3.10 फीसदी), बैंकिंग (3.09 फीसदी) और धातु (2.97 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई. बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 746 शेयरों में तेजी और 1,962 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 95 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.
IANS
इंटरनेट और स्मार्टफोन के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ साइबर स्कैम और ऑनलाइन फ्रॉड के खतरे…
Meta ने दो मिलियन से अधिक अकाउंट्स को बंद कर दिया है। इनमें Pig Butchering…
ऑक्शन के दौरान प्रीति जिंटा ने एक बूढ़े खिलाड़ी को अपने टीम का हिस्सा बना…
साल 2026 में डायस्टोपियन फिल्म कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल रिलीज होगा। फिल्म के पहले…
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…