रायपुर. दहेज के लिए बहू के साथ मारपीट करना सास और ननद को भारी पड़ गया है. दरअसल एक दो साल के बच्चे ने अपनी मां को पिटता देख घटना को मोबाइल में रिकार्ड कर दिया.
बच्चे के रिकार्ड करने पर किसी को शक नहीं हुआ लेकिन जब बाद में मां ने वीडियो देखा तो उसने वह वीडियो पुलिस को थमा दी. बहू की शिकायत पर सास और ननद के खिलाफ 294, 504 के तहत अपराध कायम किया गया है.
सास और ननद पीड़िता से खासी नाराज रहती है लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि उसके साथ मारपीट शुरु कर दी. इस बीच उसके काफी चौंटें आई और जब पति को यह खबर लगी तो उसने अपनी पत्नी का इलाज कराया.
क्या है मामला?
टाटीबंध निवासी देवाशीष घोष का विवाह आरती के साथ 24 अप्रैल 2013 को आर्य समाज मंदिर बैरनबाजार में हुआ. प्रेम विवाह के कारण सास और ननद उसे रोज ताने देते थे और दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे.