Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हिमाचल प्रदेश: श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने से 1 की मौत, कई घायल

हिमाचल प्रदेश: श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने से 1 की मौत, कई घायल

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह से चार किलो मीटर दूर तलाई गांव में श्रध्दालुओं को ले जा रही एक बस पलट गई. जिसमें 15 साल के एक लड़के की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं 32 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
  • April 5, 2016 8:12 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
शिमला. हिमाचल प्रदेश के प्रसिध्द धार्मिक स्थल पीरनिगाह से चार किलोमीर दूर तलाई गांव में श्रध्दालुओं को ले जा रही एक बस पलट गई. जिसमें 15 साल के एक लड़के की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं 32 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
 
घटना का पता चलते ही सीएमओ डॉ. एके गुप्ता. एसडीएम पृथीपाल और तहसीलदार राज कुमार घटनास्थल में पहुंच गए. पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है. मृतक की पहचान कपूरथला पंजाब के निवासी के रूप में हुई है. बस में करीब 40 से 45 यात्री सवार थे. एसपी अनुपम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. 
 
बता दें की श्रध्दालुओं से भरी बस कपूरथला से बाबा बालकनाथ जा रही थी. तलाई गांव की उतराई उतरते वक्त बस अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकराने के बाद पलट गई. जिसके बाद यात्रियों की चीखे सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. 

Tags

Advertisement