Categories: राज्य

CM नीतीश होंगे JDU के नए अध्यक्ष, शरद यादव की होगी विदाई !

पटना. नीतीश कुमार जेडीयू के नए अध्यक्ष होंगे. करीब 10 साल बाद अध्यक्ष पद शरद यादव की विदाई अब तय है. शरद यादव ने पार्टी संविधान का हवाला देते हुए अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन नहीं करने का ऐलान किया है.

पार्टी संविधान के तहत कोई भी व्यक्ति तीन बार से ज़्यादा अध्यक्ष नहीं बन सकता. अब नीतीश कुमार के अध्यक्ष बनने के साथ ही जेडीयू में अजित सिंह की राष्‍ट्रीय लोकदल (RLD) और बाबूलाल मरांडी की झारखंड विकास मोर्चा (JVM) का विलय तय माना जा रहा है.

गौरतलब है कि जनता दल (यू) 10 अप्रैल को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नया अध्यक्ष चुनेगी क्योंकि वर्तमान अध्यक्ष शरद यादव ने इस पद के लिए चौथी बार अपना नाम आगे नहीं करने का निर्णय किया है. शरद यादव इस पद पर पिछले 10 वर्ष से कार्यरत हैं.

पार्टी नेता के सी त्यागी ने अपने बयान में कहा, ‘‘पार्टी अध्यक्ष के रूप में शरद यादव ने तीन लगातार कार्यकाल पूरे किये हैं. उन्होंने अब पार्टी के संविधान में कोई संशोधन कराने से इंकार किया है क्योंकि इसके बाद ही उन्हें अगले कार्यकाल के लिए चुना जा सकता था.’’

शरद यादव, बिहार के मुख्यमंत्री के साथ पार्टी के संस्थापकों में शामिल हैं और वह इस पद पर 2006 से हैं. यादव को पार्टी में संशोधन के बाद 2013 में इस पद के लिए तीसरी बार चुना गया था क्योंकि पार्टी का संविधान अध्यक्ष पद के लिए किसी व्यक्ति को दो कार्यकाल की अनुमति ही देता था.

ऐसी अटकलें थीं कि नीतीश कुमार खुद पार्टी प्रमुख का दायित्व संभाल सकते हैं क्योंकि वह पार्टी के आधार को बिहार से बाहर फैलाना चाहते हैं. इसके तहत ही जदयू के साथ अजित सिंह की रालोद और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी नीत झारखंड विकास मोर्चा के विलय की चर्चा थी.

शरद यादव के करीबी सू़त्रों ने बताया कि उन्होंने नीतीश कुमार को अपने रुख से अवगत करा दिया है कि 10 वर्षों तक पार्टी का नेतृत्व करने के बाद अब वे इस पद पर बने रहने को उत्सुक नहीं हैं और किसी नए व्यक्ति को यह दायित्व सौंपा जाए. नीतीश कुमार के सहयोग से शरद यादव 2006 में पहली बार उस समय जदयू अध्यक्ष बने थे जब जॉर्ज फर्नाडिस पार्टी के शीर्ष पर थे. इसके बाद यादव 2009 और 2013 में भी जदयू अध्यक्ष पद के लिए चुने गए.

जदयू के नेतृत्व में बदलाव को विश्लेषक पार्टी की आतंरिक रूपरेखा में बदलाव के संकेत के तौर पर देख रहे हैं जब नीतीश कुमार पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयार कर रहे हैं और इसमें उनका सहयोग चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर कर रहे हैं जिन्होंने 2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू की जीत में बड़ी भूमिका निभायी थी.

admin

Recent Posts

ये App भूलकर भी ना करें डाउनलोड, वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

इस फर्जी ऐप को डाउनलोड करते ही हैकर्स व्यक्ति के फोन तक पहुंच जाते हैं।…

30 minutes ago

नेल पेंट लगाने के हैं शौकीन, तो हो जाएं सावधान! लड़कियां हो सकती है ये खतरनाक बीमारियों की शिकार

नई दिल्ली : इन दिनों फैशन की दौड़ में लड़कियां नाखूनों की मैनीक्योर और पेडीक्योर…

50 minutes ago

सिर्फ़ पैसे नहीं चोरों से चुरा ली पूरी ATM मशीन फिर जो हुआ…

मंगलवार जब चोर जब सड़क किनारे झाड़ियों में एटीएम मशीन को तोड़ने की कोशिश कर…

55 minutes ago

PM मोदी से इस नेता ने की मुलाखात, झारखंड में होगा कुछ बड़ा, इस राजनीति का क्या है राज?

झारखंड में एक बार फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) गठबंधन सरकार बनाने जा रही है.…

1 hour ago

बच्ची की इतनी सी गलती पर टीचर ने दिखाई हैवानियत, मार-मार के बिगाड़ दिया हुलिया

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से ट्यूशन टीचर की हैवानिय तका एक वीडियो सामने आया…

1 hour ago

पाकिस्तान की खूबसूरत कैदी से हुआ जेलर को प्यार, फिर हुआ कुछ ऐसा… शर्म से झुकी आँखें

अफगानिस्तान की जेल से एक दिलचस्प घटना सामने आई है. यहां के जेलर को अपनी…

2 hours ago